प्रतीकात्मक तस्वीर - तीरथगढ़ |
मुत्ते खडका जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में केशकाल क्षेत्र के कुवे-मारी ग्राम पंचायत क्षेत्र के निकट स्थित मडगाव नामक ग्राम के बाहरी क्षेत्र से प्रवाहित होते नाले पर स्थित है।
इस जलप्रपात का मुख्य सोपान लगभग 35 फिट गिरकर बनाता है, उसके नीचे का द्वितीय सोपान प्रथम सोपान से लगभग 300 फिट दूर तकरीबन 6-7 फिट गिरकर द्वितीय सोपान बनाता है।
यह एक वनाच्छादित क्षेत्र है।जल प्रपात के ऊपर का भाग जहां से स्थानीय नाले का जल प्रपात बनकर नीचे उतरता है, वह स्थान भी काफी सुंदर है।
इस स्थान पर पहुचने का पहुच मार्ग भी काफी दुर्गम है एवं वर्तमान में स्थानीय सहायता के बगैर इस स्थान का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से ज्यादा पर्यटक नहीं पहुच पाते है।
>> छत्तीसगढ़ के जलप्रपात
>> छत्तीसगढ़ के जलप्रपात